विस्थापित महारैली में संगठित और असंगठित मजदूर होंगे शामिल -जयनाथ
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक 25 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में मकोली स्थित झाकोमयू ढोरी क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता ढोरी क्षेत्रीय सचिव जयनाथ मेहता ने की।
इस अवसर पर युनियन के सीसीएल (Union’s CCL) जोनल सचिव जयनारायण महतो ने क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए सीसीएल प्रबंधन से रोजगार की व्यवस्था करने की मांग की। साथ हीं रोजगार को लेकर आंदोलन तेज करने के लिए यूनियन का सदस्यता अभियान तत्काल शुरू करने का आह्वान किया गया।
यहां उन्होंने कहा कि सीसीएल क्षेत्र में हजारों लोग बेरोजगार बैठे हैं। जिनके पास कोई काम नहीं है। सीसीएल अगर चाहे तो बड़े पैमाने पर लोगों के लिए रोजगार का सृजन हो सकता है। सीसीएल को ऐसा करके लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी ही चाहिए।
क्षेत्रीय सचिव जयनाथ मेहता ने कहा कि कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है। हमारी यूनियन आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेगा। कंपनी जब तक स्थानीयों को रोजगार नहीं देगा, तब तक कंपनी का सुचारू रूप से काम चालू नहीं करने दिया जाएगा।
जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ढोरी एरिया से संगठित और असंगठित मजदूर काफी संख्या में महारैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सीसीएल बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएं अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में आगामी 28 नवंबर को अमलो कर्बला मैदान में विस्थापित रोजगार महारैली को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ हीं अगामी पंचायत चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम (Program) में मुख्य रूप से युनियन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र महतो, देवीलाल मांझी, रामावतार सिंह, बी डी कुशवाहा, जयप्रकाश महतो, सत्यनारायण महतो, पंकज कुमार, खेदो लाल, प्रेमचंद महतो, पानबाबू केवट, विगन सोनी आदि मौजूद थे।
230 total views, 1 views today