खाद की कालाबाजारी पर रोक व् किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिले-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। रोसड़ा के मृत सफाईकर्मी रामसेवक राम को न्याय देने, खाद की किल्लत दूर करने, मोतीपुर वार्ड-10 एवं रहीमाबाद वार्ड- 5 स्थित जर्जर सड़क को बनाने, मोतीपुर सब्जी मंडी में बिजली, शौचालय, शेड, बैंक, आदि।
गार्ड की व्यवस्था करने समेत अन्य मांगों को लेकर आगामी 26 नवंबर को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड मुख्यालय पर आहुत प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर 24 नवंबर को भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा नप एवं प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
अभियान का नेतृत्व भाकपा माले (Bhakpa Male) ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। इस दौरान बहादुरनगर में एक बैठक का आयोजन किया गया। यहां सुशील पासवान तथा धर्मेंद्र पासवान, नीलम देवी, रजनी देवी, फुल कुमारी देवी आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
मौके पर माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोतीपुर वार्ड-10 स्थित जर्जर रोड पूर्व से चयनित है। कोरोना संकट के कारण फंड का बहाना बनाकर सड़क निर्माण को टाला जा रहा है। खेती का समय है। किसन खाद किल्लत से परेशान हैं।
पंचायत चुनाव का बहाना बनाकर प्रखंड एवं नप का तमाम विकास योजना ठप पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता को विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, लेकिन विभिन्न मदों में वसूली जारी है। इसके खिलाफ संघर्ष ही एक मात्र रास्ता बचा है।
406 total views, 1 views today