प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट स्थित न्यू मार्केट खटाल निवासी रामबरन यादव की दो दुधारू भैस की बिजली (विद्युत) के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गया। इससे लगभग डेढ़ लाख की क्षति से यादव का कमर ही टूट गया। घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है।
उक्त घटना के बाद खटाल निवासी यादव पूर्ण रूप से बेरोजगार (Unemployed) हो गया। जानकारी के अनुसार उसी से उसका जीविका चलता था। लगभग दस दिन पूर्व ही दोनों भैस बच्चा दी थी। जिससे लगभग 32 लीटर दूध होता था। दूध बेच कर ही वह अपना तथा अपने बाल बच्चों का जीविकोपार्जन करता था।
बिजली विभाग की लचर ब्यवस्था के कारण दोनों भैसो की मौत हो गई। कुछ वर्ष पूर्व उसी जगह पर बिजली की तार की चपेट में आने से एक नवयुवक की भी मौत हो गया था। आए दिन नहर किनारे टूट टूट कर जहां तहां जर्जर बिजली के तार गिरते रहता है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, परंतु ध्यान नही देने के कारण ऐसी घटना घटते रहता है।
इस संबंध में भैस मालिक रामबरन यादव द्वारा बताया गया कि भैस को चरने के लिए खोला था। चरते चरते नहर के पास चल गया। उसे यह पता नही था कि इस तरह का घटना घटित हो जाएगा। जिसके सहारे उसका घर-परिवार चलता, वह भी चला गया।
स्थानीय रहिवासियों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि बिजली का तार इतना जर्जर है कि आए दिन इस तरह का घटना होता रहता है। रहिवासियों का कहना है कि बिजली विभाग सिर्फ बिल के नाम पर पैसे की वसूली करती है। आज भी संयुक्त बिहार के समय का तार-पोल पर काम चला रही है।
उक्त तार-पोल की भी स्थिति देखने लायक है। जो भगवान भरोसे चल रहा है। भैंस मालिक राम वरण यादव ने बताया कि आज के तारीख में भैंस की कीमत लगभग डेढ़ लाख से अधिक है। भैंस के मर जाने पर हमलोगों पर भूख मरी की दीवार टूट पड़ा है।
वहीं दोनों भैंस के छोटे-छोटे बच्चे भी है। भैंस के मालिक के द्वारा तेनुघाट थाना में आवेदन दिया गया है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गोपाली विश्वनाथन, मुन्ना श्रीवास्तव, बिजली विभाग के दुलार चंद यादव, पशुपालक महादेव यादव, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
199 total views, 1 views today