प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के चौधरी बाँध स्टेशन के समीप 22 नवंबर की सुबह ट्रेन (Train) की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक निमियाघाट के टेंगरा खुर्द निवासी 36 वर्षीय भगत साव बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में आरपीएफ (RPF) के उप निरीक्षक एसबी सिंह ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे स्थित चौधरी बांध स्टेशन के समीप पोल क्रमांक 327/ 16 (ए) के पास रेल पटरी में शव के होने की सूचना मिली। सूचना पाकर आरपीएफ के कैंपिंग स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचे।
जहां देखा गया कि एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग है। रेलवे पटरी पर दो टुकड़ों में शव पड़ा हुआ है। इसकी जानकारी जीआरपी गोमो को दी गई। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर पास पड़ोस के रहिवासी भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव की शिनाख्त हुई। जिसके बाद पता चला कि उक्त व्यक्ति भगत साव (36) पिता सूबेदार साव निमियाघाट के टेंगरा खुर्द का निवासी है।
रहिवासियों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति चौधरी बांध स्थित अपने ससुराल आया था। वह हमेशा शराब के नशे में धुत रहता था। सम्भवतः रेल पटरी पार करने के समय मालवाहक ट्रैन की चपेट में आ गया। जिससे उसका शरीर टुकड़े में बंट गया। सूचना मिलने पर उसके परिजन भी पहुंचे। जबकि शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जीआरपी गोमो ले जाया गया।
265 total views, 2 views today