केंद्र सरकार नीतीश कुमार को राष्ट्रीय सम्मान से करे सम्मानित-भारती
प्रहरी संवाददाता/पूर्णिया (बिहार)। राष्ट्रवादी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल भारती ने 22 नवंबर को उपस्थित पत्रकारों को बताया कि बिहार जैसे पिछड़े राज्य में सरकार की आय (Government income in the state) का प्रमुख साधन शराब को बंद करना साहसिक निर्णय है।
दुसरी तरफ सारा विपक्ष शराबबंदी का मख़ौल उड़ा रहे है। शराब बंदी से हर साल हो रहे सड़क दुर्घटना में भारी कमी आयी है। लोग शराब से होने वाले असाध्य व् गम्भीर बीमारी से बच रहे हैं।
शराब के नशे से हर घर में पीटने वाली माता बहनों को निजात मिली है। नशे में शराबी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते थे वह रुक गया है। नशे की हालत में चोरी, डकैती, हत्या, आपसी दुश्मनी जो होती थी उस पर काबू है।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी जैसे साहसिक निर्णय से आम जनता ख़ुश है। चोरी से लोग शराब पी रहे हैं, किंतु लोग रोड पर शराब पी कर नोटंकी तो नहीं करते है। सबको पता है कि इस निर्णय से सरकारी राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। सबको सहते हुए मुख्यमंत्री शराबबंदी पर चट्टान बन कर खड़े हैं।
इसकी जितना भी तारीफ किया जाय वह कम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी कानून लागू करने के लिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करे, ताकि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शराबबंदी पर विचार करे।
212 total views, 1 views today