एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में रोसड़ा में सफाईकर्मी की पुलिस पिटाई से हुई मौत एवं गुनाईबसही बच्ची हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों को गिरफ्तार करने, परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने,आदि।
मोतीपुर वार्ड-10 एवं रहीमाबाद वार्ड-5 में जर्जर सड़क मरम्मति, बाजार समेत संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में नाला निर्माण करने, सड़क, गली, मुहल्ले में प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था करने, खाद की कमी को दूर करने, ताजपुर प्रखंड में बढ़ रही हत्या-अपराध पर रोक लगाने,आदि।
सीओ कार्यालय (CO Office) में व्याप्त भ्रष्टाचार – मनमानी पर रोक लगाने आदि मांग को लेकर 22 नवंबर को ताजपुर प्रखंड मुख्यालय एवं 2 दिसंबर को मनरेगा- नगर परिषद कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय 21 नवंबर को गांधी चौक पर संपन्न भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। यहां पर्यवेक्षण जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने किया। इस अवसर पर सोनिया देवी, अनीता देवी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, मो. एजाज, शंकर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, मो. अबु बकर, जीतेंद्र सहनी, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि आगामी 15 दिसंबर तक सदस्यता, नवीकरण करते हुए शाखा, लोकल, पंचायत सम्मेलन का कार्य पूरा कर लेना है। उन्होंने कहा कि माले आंदोलन के मोर्चे पर ताजपुर की सबसे बड़ी पार्टी है।
हमें सांगठनिक एवं राजनीतिक रूप से भी बड़ी पार्टी बनने के कार्यभार को अपने हाथों में लेना चाहिए। प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रखंड के हरेक समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर भाकपा माले, जनसंगठनों एवं आंदोलनों को मजबूती देने की अपील ताजपुर वासियों से की।
430 total views, 2 views today