एस.पी.सक्सेना/बोकारो। प्रत्येक वर्ष की भाँति आगामी 26 नवंबर को 72 वाँ संविधान दिवस (परिनिर्वाण दिवस) को बेहतर ढंग से मनाने के लिए सेल एससी/एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट कार्यालय में 21 नवंबर को फेडरेशन का बैठक (Federation meeting) किया गया। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष एम के अभिमन्यु एवं संचालन महासचिव रविन्द्र महली ने किया।
आयोजित बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कि संविधान दिवस को सार्थक रूप से मनाने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं समाज के प्रत्येक सदस्यों को संविधान का अध्ययन आवश्यक है। संविधान का असल उद्देश्य की प्राप्ति इसी में है, कि शोषित पीड़ित एवं देश के हर व्यक्ति को संविधान की जानकारी होना चाहिए।
ताकि सभी अपने हक अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य का भी निर्वहन कर सके। वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। चूंकि 26 नवंबर में ज्यादा समय नहीं रह गया है इसलिए सब की सहभागिता आवश्यक है।
बैठक में सदस्यों ने आपसी सहमति से तय किया 26 नवंबर को बिरसा मुंडा निःशुल्क विद्यालय सेक्टर 12 में 11 बजे दिन में संविधान दिवस मनाई जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष धर्मा पासवान, कोषाध्यक्ष शंभू प्रसाद, संयुक्त महासचिव इंदल पासवान, सचिव संजीव कुमार, ललन कुमार दास, बप्पी कुमार, उप कोषाध्यक्ष आरके अकेला, संयुक्त सचिव दिलीप कुमार, कार्यकारिणी सदस्य संजीत कुमार, सरोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
321 total views, 2 views today