प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चांपी पंचायत में प्रखंड कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) द्वारा 21 नवंबर को नुक्कड़ सभा कर जनजागरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक रहिवासी उपस्थित थे।
केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा बेतहाशा महंगाई के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पेटरवार प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलेश प्रसाद के नेतृत्व में चांपी पंचायत स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नुक्कड़ सभा में उपस्थित महिला, पुरुष कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर पार्टी (Party) के प्रखंड प्रभारी अशोक मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार, महामंत्री देवेन्द्र नाथ, रविंद्र सिंह आदि ने पार्टी की विचारधाराओं से रहिवासियों को अवगत कराया।
मौके पर चांपी पंचायत के नारायण यादव, भगवान दास ठाकुर, कैलाश प्रजापति, रविंद्र यादव, बहलू घांसी, हरिलाल यादव, दिलीप कुमार मुर्मू, लखन लाल हेंब्रम, विजय कुमार, खिरोधर यादव एवं अनेकों महिलाएं भी उपस्थित थे।
217 total views, 1 views today