एक्स्ट्रा आर्डीनारी फाउंडेशन ने कसी कमर
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। शिक्षा से वंचित बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए एक्स्ट्रा आर्डीनारी फाउंडेशन (Xtra ordinaari foundation) ने कमर कस लिया है। इसके लिए फाउंडेशन द्वारा अन मॉडल हंट रैम्प वॉक का आयोजन अंधेरी में किया गया। रैंप वॉक में 40 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया, इनमें से 15 विजेताओं को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। इनमें हर उम्र के प्रतिभागियों को मौका दिया गया।
इस अयोजन में बतौर मुख्य अतिथि अभिनेता अक्षय डोगरा थे। हालांकि उनके साथ रोहन सिंग ज्यूरी, राधिका छाबरा, विकास शर्मा, अनुजा राव आदि मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार शहर व उपनगरों में शिक्षा से वंचित बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करने के लिए एक्स्ट्रा आर्डीनारी फाउंडेशन द्वारा अन मॉडल हंट रैंप वॉक (Model hunt ramp walk) का आयोजन किया गया। अंधेरी पूर्व के एमआईडीसी स्थित द पाराडाइज बाय तुंगा होटल में आयोजित रैंप वॉक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों की मदद करना था।
फाउंडेशन की संस्थापक करुणा प्रसाद संखे ने बताया कि रैंप वॉक के इस आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैंप वॉक में उम्र और साईज की कोई सीमा तय नहीं थी। यहां रैंप पर उतने वाले शत-प्रतिश प्रतिभागीयों का मानना था कि इस फण्ड से जरूरतमंद बच्चों की सहायता करनी है। चूंकि बेहतर शिक्षा के लिए किताब, कॉपी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाईल की व्यवस्था, ऑफलाइन पढ़ने में मदद ,पेंसिल और पेन की भी जरूरत पड़ती है।
रैंप वॉक में 15 बने ब्रांड एम्बेसडर
इस कार्यक्रम के 40 में से 15 विजेताओं को फाउंडेशन से जुड़े प्रोडक्ट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। वहीं करुणा प्रसाद संखे ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने मदद की, हम सबका मकसद सिर्फ जरूरतमंद बच्चों की मदद करना है। संस्था की ऑपरेशन डायरेक्टर अमृता कनोजिया के साथ रीना रॉड्रिवस, सचिन कदम, प्रियल पंडोरवाला, नीतू पंडोरवाला, रचना सोलंकी, शाइस्ता आघा, रोशनी ठाकुर , मागर्रेट कार्वाल्हो ने अहम भूमिका निभाई।
683 total views, 1 views today