खस्ताहाल सड़को से हो रही है रहिवासियों को परेशानी
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के सीमांकन पर स्थित हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार दुर्गा मंदिर के समीप बोकारो जिला (Bokaro district) के पेंक आवाजाही मुख्य सड़क की हालात गीली और गड्ढे सड़क दे रही है बड़े हादसा को आमंत्रण।
यहां के गली और मोहल्ले में नाली या किसी प्रकार की सुविधा ना होने पर ग्रामीण रहिवासियों द्वारा सड़क पर हीं पानी बहाने को प्रतिदिन होते हैं मजबूर।
जानकारी के अनुसार इस सड़क मार्ग के आसपास के घरों का दूषित जल के बहाव से 24 घंटा मुख्य सड़क पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती हैं। जिससे वाहनों की आवाजाही के साथ -साथ गाल्होवार मार्केटिंग करने आने वाले ग्रामीण रहिवासियों व आम राहगीरों को लगभग 4-5 किलोमीटर दूर काफी परेशानियों का सामना कर पैदल चलकर आना-जाना पड़ता है।
साथ ही स्कूली छात्रों को भी विद्यालय आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर छोटे बच्चों को गीली और गड्ढेनुमा सड़क से काफी परेशानी होती है।
रहिवासियों के अनुसार यहां ट्रैक्टर सवारी जैसे अन्य वाहनों के फंसने और पलटने का डर हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाने की मांग जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार से की है।
332 total views, 2 views today