एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 19 नवंबर की सुबह बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो के हिंदुस्तान पुल, करगली गेट, बेरमो स्टेशन (Bermo station), जरीडीह बाजार, जारंगडीह, बोकारो थर्मल आदि जगहों पर श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी व् कोनार नदी में स्नान कर आस्था की डुबकी लगायी।
जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर 19 नवंबर को फुसरो स्थित हिन्दुस्तान पुल के निकट तथा जरिडीह बाजार स्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र दामोदर नदी में आस्था की डुबकी लगाई और दामोदर में दीपदान कर दान पुण्य किया।
स्नान पर्व के दुर्लभ संयोग कृतिका नक्षत्र में दामोदर स्नान के लिए श्रद्धालु तड़के से ही दामोदर पर पहुंचने लगे। स्नान ध्यान का सिलसिला भोर से चलता रहा। डुबकी लगा कर भगवान भास्कर व भगवान शिव को जल अर्पण किया। जीवन में खुशहाली व तरक्की की कामना की।
उसके बाद मां भद्रकाली और भगवान शंकर की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर स्थानीय मंदिर में काफी भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को कतार बद्ध प्रवेश कराया गया। कोरोना का प्रकोप देखते हुए श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टैंसिंग के अनुपालन का आग्रह किया गया।
यहां पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ देखी गयी। भक्तिमय माहौल के बीच स्नान व पूजा अर्चना के बाद घाटो पर दरिद्र नारायण को दान में चावल, मूढ़ी, वस्त्र व नगदी दिया गया।
198 total views, 2 views today