जिप सदस्य ने किया सेनिटरी पैड मशीन का उद्घघाटन
एस.पी.सक्सेना/हजारीबाग (झारखंड)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 18 नवंबर को हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में गिद्दी सी स्थित किसान-मजदूर उच्च विद्यालय परिसर में क्विज प्रतियोगिता (Quiz Competition) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र व् मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित हजारीबाग के डीएलसी डॉ कुमार रंजन (DLC Dr Kumar Ranjan), डीटीसी रोशन जानी, बीईई समीर सूरीन तथा एमडब्ल्यूए मो.इरफ़ान ने कहा कि धुम्रपान मानव समाज एवं पुरे मानव जाति के लिए जहर के समान है। इससे जितना दूर रह सके उतना ही अच्छा है।
वक्ताओं ने कहा कि खासकर युवाओं को धुम्रपान के जहर से दूर रहना चाहिए। न स्वयं धुम्रपान करें और न दूसरों को करने दें। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों में वर्ग दशम की छात्रा आशा कुमारी, डोली कुमारी तथा शाहिदा परवीन को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र व् मेडल भेंटकर सम्मानित किया गया।
वहीं उक्त विद्यालय परिसर में जिला परिषद सदस्य लखन लाल महतो द्वारा सेनिटरी पैड मशीन का उद्घघाटन किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकुमार पांडेय, समाजसेवी गुलाब चंद्र प्रसाद, नागेन्द्र प्रसाद सिंह, सुनीता कुमारी, ब्यूटी पटेल, रेशमी कुमारी, मनोज कुमार महतो, शाहिल कुमार महतो, युगेश कुमार महतो, रामदयाल राम, शोभा महतो आदि उपस्थित थे।
292 total views, 2 views today