नशे में टून्न महनार के आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में पूर्ण शराबबन्दी कानून लागू है बावजूद इसके हर जगह शराब उपलब्ध है। नशे में टून्न सरकारी कर्मचारी सरकार (Government) के शराब बंदी के दावो की पोल खोल रहे हैं। और तो और बिहार के शहरी व् कस्बाई इलाकों का शायद ही कोई नाली होगा जहां शराब की बोतले न हो।
बानगी के तौर पर प्रस्तुत तस्वीर वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर का है जहां नालियों की सफाई के दौरान बड़े पैमाने पर बिहार में कथित प्रतिबंधित शराब की बोतले निकल रहा है। शायद हाजीपुर में आयेदिन होनेवाले नाली जाम की समस्या का जड़ नगर परिषद को मिल गया है।
अब तो हाजीपुर की जाम पड़े और सड़को पर बेतरतीब फैले नालियों के बदबूदार कीचड़ से निजात दिलाने की पहल करे नगर परिषद। आश्चर्य यह कि प्रस्तुत तस्वीर में एक तस्वीर समाहरणालय का भी है। जहां खुली आंखो से दीवारों की गलीनूमा स्थल पर शराब की बोतलें दिख रहा है। आखिर इस हाई सिक्योरिटी जोन में शराब की बोतलों के मिलने का राज क्या है? कहीं………।
बताया जाता है कि बिहार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तैनात महनार के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह शराब के नशे में महनार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये। वरीय अधिकारी कर रहे हैं इस मामले की जांच।
वहीं नगर परिषद हाजीपुर द्वारा छठ पूजा बाद नगर के सड़को औऱ नालियों की सफाई कराई जा रही है। सफाई के दौरान हर नाले से नाली में शराब की सैकड़ो खाली बोतले मिल रही है।
रहिवासियों के अनुसार इन खाली बोतलो की वजह से नालियाँ जाम है। जो दर्शाता है कि शराब बंदी के बाबजूद हाजीपुर में शराब धरल्ले से बिक रही है, और सरकार की शराब बन्दी कानून की माफियाओं द्वारा धज्जिया उड़ाई जा रही है।
352 total views, 2 views today