विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंबा नाला का दौरा पूर्व सांसद रबींद्र कुमार पांडेय (Rabindra Kumar Pandey) ने किया। पूर्व सांसद ने सुदूर ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण रहिवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
गिरिडीह के पूर्व सांसद रबींद्र कुमार पांडेय 16 नवंबर को गोमियां प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। दौरे के क्रम में झुमरा पहाड़ में बसा गांव अमन पहाड़ से निकलने वाली जल स्रोत अंबा नाला पहुंचे।
इसके लिए पूर्व संसद को पगडंडियों से होकर मिलो पैदल चलना पड़ा, तब जाकर वहां से बहने वाली जलस्रोत को देखा और देख कर मंत्रमुग्ध हो गए। मौके पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है। अंबा नाला कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
उन्होंने इस संबंध में बोकारो जिला उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो से वार्ता कर क्षतिग्रस्त अंबा नाला को नया रूप देने की बात कही। साथ ही सिंचाई विभाग से बात कर बहने वाली जल स्रोत के लिए चेक डैम बनाने की बात कही, ताकि इस पानी का उपयोग हो सके।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के वक्त बने नाला को वर्ष 2012 में जिला प्रशासन के पहल पर मरम्मति किया गया था, लेकिन अब दर्जनों जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस क्रम में यहां के रहीवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए।
मौके पर मुखिया पति उपेंद्र पासवान, शिवलाल महतो, अर्जुन महतो, सुरेंद्र महतो, विजय केवट, छोटू केवट, दशरथ तुरी, ईश्वर चंद्र महतो, मेही लाल मरांडी, गोपीनाथ मांझी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
247 total views, 3 views today