नौबतपुर के एक निजी स्कूल के बच्चे कभी भी हो सकते हैं हादसे के शिकार
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना जिला (Patna district) के हद में नौबतपुर में नहर किनारे बने एक निजी स्कूल के बच्चे काफी खतरनाक स्थिति में स्कूल आने जाने को विवश हैं। नहर पर बने एक पुलिया से होकर छात्राएं और छात्र सभी गुजरते हैं। जो किसी भी समय एक अनहोनी की तरफ इशारा करता नजर आ रहा है।
इस संबंध में स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि यह समस्या बहुत दिनों से उन्हें चिंता में डाले हुए है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को भी यह जानकारी है। फिर भी मामले में प्रबंधन सुस्ती बरत रहा है। इसे लेकर 16 नवंबर को छुट्टी के समय मीडिया को दी गई जानकारी में अभिभावकों ने कहा कि वे संकेत कर कर के थक चुके हैं।
न ही कोई सरकारी अधिकारी इस बात को संज्ञान में ले रहे हैं और न हीं स्कूल प्रबंध की तरफ से ही कोई कदम उठाया जा रहा है। मामला यह है कि सभी छात्र व छात्राएं अपनी साइकल लेकर उक्त नहर पर बने खतरनाक पुलिया को पार कर घर से स्कूल आते जाते हैं।
हालांकि बच्चों को काफी कम दूरी का रास्ता तय करना होता है। फिर भी उनपर खतरा मंडराता रहता है। बच्चे तो बच्चे होते हैं। उनमें किसी प्रकार के खतरे के प्रति एहसास काफी नहीं के बराबर होता है। वे हंसते मुस्कुराते उक्त पुलिया से अपनी साइकल लेकर पार करते हैं। प्रति दिन दो बार उन्हे इस ख़तरनाक स्थिति का सामना करना पड़ता है।
अब तक इस मामले में स्कूल प्रबंधन अथवा किसी अधिकारी से आधिकारिक बात चीत नहीं हो सकी है। समस्या काफी गम्भीर है। चूंकि बच्चों से कभी भी किसी प्रकार चूक पार करते समय हुई, तो स्थिति संभालना स्कूल प्रबंधन के वश में नहीं होगा। उधर स्थानीय अभिभावकों मे भी इस समस्या के प्रति घोर चिंता जताई है।
412 total views, 2 views today