अपनी मर्यादा को न भूले मीडिया-संजय

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बैठक का आयोजन 

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर 16 नवंबर को समस्तीपुर (Samastipur) के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ॠषव राज की अध्यक्षता में प्रेस क्लब भवन में प्रेस दिवस मनाया। मौके पर हमारे वरिष्ठ पत्रकार गिरजानंदन शर्मा ने विस्तारपूर्वक पत्रकार दिवस की प्रासंगिकता को बताया।

इस अवसर पर जिला के वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार ने उपस्थित तमाम पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस(World Press day) की शुभकामना देते हुए कहा कि मीडिया का उद्देश्य समाज में फैले भय भ्रांति को दूर करना है। बावजूद इसके आज कई मीडिया हाउस स्वयं को स्वयंभू मान बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि मीडिया अपनी मर्यादा को न भूले। उन्होंने कहा कि मैं बहुत अच्छा वक्ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी मैंने संक्षेप में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज की परिचर्चा का जो विषय रखा गया है “मीडिया से कौन नहीं डरता है” मेरी व्यक्तिगत राय है कि यह शीर्षक ही गलत है।

मीडिया कोई ठेकेदार, थानेदार या रंगदार नहीं है, कि लोग डरे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से “राष्ट्रीय मीडिया” विधायिका एवं कार्यपालिका को क्लीन चिट देते हुए हर चीज में देश में व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिए देश के नागरिकों को ही दोषी ठहरा रहा है, यह गलत है। मीडियाकर्मियों को इस बारे में आत्म-मंथन करना चाहिए।

इसके अलावा पत्रकार विनोद कुमार गिरी, उमेश जी, संजय राजा, सुरेश जी, अनिल जी, कमलेश जी, हरेश्वर दादा, मंटुन जी, मुकेश जी, संजीव नैपुरी, अमृता, कमलेश, राजेश कुमार वर्मा, शिवचंद्र झा, राजकुमार राय, नितेश आदि पत्रकारों ने भी विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे।

 251 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *