जिलाधिकारी उदिता सिंह और एस पी मनीष के दौरे का मतदाताओं पर असर
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अलग अलग प्रखंडों में सम्पन्न कराया जा रहा है। भगवानपुर और गोरौल में 15 नवंबर को शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत चुनाव सम्पन्न हुआ।
छिटपुट घटनाओं के बीच कुल मिलाकर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो सका। जबकि कहीं इवीएम (EVM) खराबी की भी सूचना मिली थी। उसे भी कुछ ही देर में ठीक कराकर दोबारा मतदान शुरू कराया जा सका।
जानकारी के अनुसार संध्या पांच बजकर पांच मिनट (Five minute) तक शांतिपूर्ण मतदान चला। चर्चा यह भी है कि वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी मनीष ने बेहतर समन्वय के साथ विभिन्न बूथों का दौरा किया।
जिसका असर यह हुआ कि मतदाताओं ने बेहिचक मतदान मे भाग लिया। मालूम हो कि कहीं कहीं से हंगामें की भी सूचना मिली। प्रशासनिक सूझ बुझ ने नियंत्रण में सहयोग किया।
265 total views, 1 views today