प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार सीएचसी द्वारा 15 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सेकेंड डोज के वैक्सिनेशन के लिए आयोजित शिविर में दो सौ का लक्ष्य रखा गया था। वैक्सीन बॉयल भेजा भी गया। बताते हैं कि यहां मात्र 60 लोगों को ही वैक्सीन लगाया गया।
जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन शिविर में प्रथम एवं द्वितीय दोनों खुराक वाले ग्रामीण उपस्थित थे। बताया जाता है कि उक्त केंद्र पर वैक्सीन बॉयल तो भेजा गया, पर कोई भी डाटा इंट्री (Data entry) वाले को नही भेजा गया।
पंचायत के ही प्रज्ञा केंद्र में देखरेख कर रहे एक ऑपरेटर था, जिसे गांव का एक युवक सहयोग कर रहा था। बीते सप्ताह भी यहां पर भेजे गए 900 वैक्सीन में से स्थापित तीन केंद्रों में सिर्फ 280 लोगों ने ही वैक्सीन लगाया था और 620 वैक्सीन बॉयल को लौटाया गया था। आज के शिविर में स्वास्थ्य टीम के एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari), सहिया उषा देवी, सुरेश रविदास, एनायत हुसैन, गौरव कपरदार आदि शामिल थे।
266 total views, 3 views today