प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सोनाबाद पंचायत के बहादुरपुर स्थित कल्याणेश्वरी उच्च विद्यालय प्रांगण में श्रीराम कथा महोत्सव के दुतीय रात्रि प्रवचन के दौरान 14 नवंबर को हरिद्वार से पधारे स्वामी हंसानन्दजी महाराज ने भगवान शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का बेवाक विश्लेषण किया।
इस अवसर पर शिव-पार्वती विवाह की अनुपम झांकी की प्रस्तुति से श्रोता समूह काफी हर्षित हुए। आगे की कथा में स्वामी जी ने कहा कि भगवान शिव ने भूत, प्रेतों की बारात लाकर सास मैना देवी को एक ओर भयातुर किया तो दूसरी ओर अंत में साक्षात दर्शन देकर अपनी वास्तविकता से भी अवगत कराया।
शिव-पार्वती विवाह प्रसंग सुनकर उपस्थित महिलाएं भाव विभोर हो गई। इस अवसर पर मंच सहित श्रोता दीर्घा में श्रद्धालु काफी संख्या में जुटे थे। वहीं यूट्यूब (Youtube)-भक्ति जागृति’ के सीधा प्रसारण को सर्वाधिक लोग घरों पर ही देख, सुन रहे थे। व्यवस्थापक व्यवस्था को कथा के अंत तक सुदृढ़ बनाए रखा।
293 total views, 1 views today