चौथा खंभा पर लगातार हमला कुशासन छुपाने की सरकारी कोशिश-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मधुबनी जिला के हद में बेनिपट्टी के पत्रकार अविनाश झा हत्याकांड के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर 14 नवंबर को आइसा, इनौस एवं भाकपा माले (Bhakpa Male) के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर (Samastipur) में न्याय मार्च निकाला।
शहर के गायत्री कंप्लेक्स (Gayatri Complex) के पास संगठन के कार्यकर्ताओं ने जुटकर अपने-अपने हाथों में झंडा, बैनर एवं कार्ड बोर्ड लेकर मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए न्याय मार्च निकाला, जो मुख्य मार्गो से गुजरते हुए सर्किट हाउस के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने की। संचालन जिला सचिव सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर मो सगीर, मनोज शर्मा, मनोज सिंह, जीतेंद्र कुमार, राजू झा, सोनू कुशवंशी, रविरंजन कुमार, मनीष कुमार, वार्ड आयुक्त सुखदेव सहनी, सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मधुबनी के बेनीपट्टी के लोहिया चौक निवासी पत्रकार सह आरटीआई एक्टीविस्ट अविनाश झा उर्फ बुद्धीनाथ की बीते दिनों अपहरण कर हत्या कर दी गई।
अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो अविनाश की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने इस हत्याकांड की तीखी निंदा करते हुए हत्यारों की अबिलंब गिरफ्तारी और परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा देने, दोषी पुलिस कर्मियों को अविलंब बर्खास्त करने, पत्रकारों को सुरक्षा देने, बढ़ते हत्या- अपराध पर रोक लगाने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
225 total views, 1 views today