ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अमृत महोत्सव के समापन को लेकर 14 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर से स्थानीय कॉलोनी में प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में न्यायिक कार्यो से जुड़े जज, दंडाधिकारी, अधिवक्तागण शामिल थे।
बताते चलें कि नालसा, झालसा तथा बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (District Judge Pradeep Kumar Srivastava) के निर्देशानुसार अनुमंडल के सभी प्रखंडों के पंचायतों में आजादी के 75वे महोत्सव पर 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया।
जिसमें 14 नवंबर को समापन समारोह में प्रभात फेरी तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, जिला जज चर्तुथ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव और एसडीजेएम दीपक कुमार साहू की अगुवाई में निकाली गई।
अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के प्रभारी अध्यक्ष सह जिला जज द्वितीय अनिल कुमार ने बताया कि नालसा, झालसा एवं केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक कार्यक्रम चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया।
अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने बताया कि नालसा, झालसा एवं डालसा के निर्देशानुसार आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम के प्रथम दिन 2 अक्टूबर को भी प्रभात फेरी निकालकर शुरुआत की गई थी।
समापन समारोह में 14 नवंबर को भी प्रभात फेरी निकाली गई। पूरे 45 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में अनुमंडल के सभी प्रखंड के गांव गांव तक हमारे अधिवक्ता एवं पीएलबी के द्वारा लोगों को कानूनी जागरूकता दिया गया। इसका फायदा ग्रामीणों ने उठाया।
वहीं शिक्षक, सहिया, पोस्टमैन आदि को भी जागरूक किया गया और वह भी गांव गांव तक जानकारियां दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी पैनल अधिवक्ता, पीएलबी, प्रशासनिक पदाधिकारियों को बधाई देते हुए साहु ने बताया कि जिसके कारण यह कार्यक्रम सफल रहा।
इस प्रभात फेरी कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी गण के साथ-साथ तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा, अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, वकील महतो, शंकर ठाकुर, रितेश जयसवाल, पंकज सिंह, प्रशांत पाल, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, रूपायानी के निदेशक डॉ सीए कुमार सहित दीपक चंद्र गुप्ता, सुजय आनंद, मनोज सिंह, सुनील कुमार, पीएलवी कृष्णा रजक एवं रूबेदा खातून, विद्यालय की छात्र-छात्राएँ आदि शामिल थे।
201 total views, 2 views today