शायरों ने जीता श्रोताओं का दिल
मुश्ताक खान/मुंबई। विश्व उर्दू दिवस (World Urdu Day) के मौके पर गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने व सदभाव को और बढ़ाने के लिए उर्दू के शायर और गज़ल गायकों ने एक से बढ़कर शायरी और नजम पेश किया।
पासबान-ए-अदब के इस आयोजन में संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शमीम तारिक को लाईफ टाइम एचवीमेंट एवार्ड (Life time Achievement Award) से सम्मानित किया गया। मरीन लाइन स्थित इस्लाम जिमखाना में आयोजित इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बरोडा, सेंट्रल बैंक, एचपीसीएल, लीया एयर प्रेशनर, एलआईसी हाउसिंग, एलआईसी ऑफ इंडिया, युटीआई आदि कंपनियों ने भर पुर सहयोग किया।
पासबान-ए-अदब के संस्थापक संरक्षक और रेलवे (मुंबई) के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने कहा कि उर्दू में देश के हर कोने से आए हमारे स्वतंत्रता संग्राम में साहित्यकार, कवि, शायर और गजल, संगीत की दुनिया के दिग्गजों ने अपनी कविताओं और रचनाओं से मौजूद श्रोताओं के दिल के तारों को छेड़ दिया है।
कवि, शायर और गजल गायकों ने एक के बाद एक कुछ इस अंदाज में शब्दों को फिरोया की न चाहते हुए भी लोग सुनने को मजबूर हैं। कैसर खालिद ने कहा की अब हर किसी को ऐसा लगने लगा है कि शायद आने वाला जुमला मेरे लिए है।
शायरों ने खुब लूटी वाहवाही
पासबान-ए-अदब ट्रस्ट के अध्यक्ष दानिश शेख ने बताया कि हिंदुस्तानी भाषा को तवज्जो देने के इरादे से हर बार अलग- अलग भाषाओं के लिए कार्यक्रमों का आयोजान किया जाता है।
इस बार शिखा शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, कुंवर रंजीत सिंह चौहान, शाहिद लतीफ, राफिया शबनम आबिदी, शमीम तारिक, कैसर खालिद, इरशाद कामिल, हामिद इकबाल सिद्दीकी, शमीम खान, इरफान जाफरी, डॉ. लक्ष्मण वाहीद, कौरस जहां, युसुफ दिवान, अफरा देखानी, अख्तर आजाद, मुमताज नाजां, डॉ.सकीना खान, साजिदा जमाल, आदि।
जाकिर खान और अतहर शकील ने अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही बटोरी, गज़़ल गायिका पूजा गायतोंडे, रहमान अली, दुरूह संगारी ने गज़़ल पेश किया, वहीं ध्रुव संगारी ने सूफी कलाम पेश दिल वालों कि दिल्ली और दौलत वालों की मुंबई को हिला दिया। इस अवसर पर इस्लाम जिमखाना के अध्यक्ष युसूफ अब्राहनी सहित कई हस्तियां मौजूद थीं।
690 total views, 2 views today