समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आगामी 19 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ललपनियाँ स्थित एतिहासिक स्थल लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में होने वाले समारोह की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर 12 नवंबर को बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी (DC Kuldeep Kuldeep Choudhary) एवं एसपी चंदन कुमार झा ने ललपनियाँ स्थित लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमियां बीडीओ कपील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन आदि उपस्थित थे।
तेनुघाट थर्मल पॉवर स्टेशन (टीटीपीएस) ललपनियाँ स्थित श्यामली गेस्ट हाउस में डीसी, एसपी ने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों, आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में क्रमवार अब तक की गई तैयारी की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
समिति सदस्यों ने कोविड 19 को देखते हुए पिछले वर्ष की तरह ही आयोजन को सीमित रखने, किसी तरह के भव्य मेले का आयोजन नहीं करने की बात कही। कहा गया कि केवल पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जाएगा। इस बाबत डीसी ने एसडीओ बेरमो एवं एसडीपीओ को जरूरी निर्देश दिया।
इस अवसर पर डीसी, एसपी ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की। जिसमें बैरिकेटिंग/ प्रवेश एवं निकास द्वार, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जरूरी कदम के संबंध में बताया एवं स्थानीय प्रशासन को सुनिश्चित करने को कहा।
यहां डीसी ने कहा कि तैयारी में प्रशासनिक स्तर से कोई चूक नहीं हो, इसका सभी ध्यान रखें। डीसी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समारोह में वीआइपी आगमन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
इसलिए सभी तरह की तैयारी पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए उसके निष्पादन का निर्देश दिया।
274 total views, 2 views today