प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में आईईएल (IEL) के नावादाड़ी धान खेत के तार के बेड़े में लकड़बग्घा फंस गया, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
जानकारी के अनुसार आईईएल के नावादाड़ी में धान खेत में फसल को जानवरों से बचाने के लिए तार से घेरा गया था, ताकि फसल को सुरक्षित रखा जा सके। उस तार के घेरे में 12 नवंबर की सुबह एक लकड़बग्घा फंस गया।
रहिवासीयो में यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में रहिवासी उस लकड़बग्घे को देखने के लिए पहुंच गए। तार के घेरे से निकलने के लिए लकड़बग्घे ने काफी जद्दोजहद की, लेकिन वह नहीं निकल पाया।
रहीवासियों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के अधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचे और उसे ट्रेन्कुलाईज से बेहोश कर रेस्क्यू किया।
बताया जाता है कि लकड़बग्घा को तार के घेरे से काफी चोट आई थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसका इलाज कर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने जंगल में छोड़ दिया।
407 total views, 2 views today