प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में बीते 9 नवंबर को 150 गरीब, निसहाय, विधवा जैसे लाभुको के बीच सरकार द्वारा प्रदत्त कंबल का वितरण किया गया।
ठंड के प्रारंभिक दौर में कंबल पाकर गरीब, विधवा, बुजुर्ग माताएं काफी हर्षित हुई है।मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बिदेशी रजवार, उप-प्रधान अजित रविदास, वार्ड सदस्य सुरेश रविदास, गौतम पाल, शशि ठाकुर, संगीता देवी सहित रियाज़ अहमद, इनायत हुसैन, आले नबी अंसारी, जुगल रजवार आदि उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today