प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड के मूंडरो पंचायत में मुखिया रेखा मंडल द्वारा कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारकर 15वीं वीत्त कोष से गाँव के कई टोले मुहल्ले में चौमुखी विकास से लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। इस दौरान रहिवासियों ने विकास देख मुखिया के कार्यो को सरहना किया।
बता दें कि 15 वीं वित्त मद से लाखो की लागत से निर्माण किए गए योजनाओं का उद्घघाटन किया गया, जबकि जिला परिषद मद से मुंडरो बांध टोला मे रामचंद्र महतो के घर से मितु महतो के घर तक पीसीसी पथ का बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह व जिला परिषद सदस्य पुनम महतो ने विधिवत शिलान्यास किया।
जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग 25 लाख है। वही मुखिया ने15 वित्त मद से लाखों रुपये की योजनाओं में विहारो व कोलहरिया में पीसीसी पथ, बारा टोला के मंदिर में पेवर्स ब्लाॅक, नाली, बांध टोला में स्नान घाट का विधिवत उदघाटन किया।
मौके मुखिया पति उमेश मंडल, पवन महतो, शंकर महतो, तेजनारयण पासवान, रोहित मंडल, पुरन महतो, बलराम महतो, बेबी देवी, अम्बिया समेत कई लोग शामिल थे।
265 total views, 1 views today