एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने 9 नवंबर की शाम में खरना का अनुष्ठान किया। छठ ब्रताधारी शाम में स्नान दान कर भगवान भास्कर का ध्यान लगाया और अपने घर में खरना का भोग चढ़ाया।
इस अवसर पर पूजा पाठ के बाद व्रतियों ने प्रसाद के रुप में खीर का भोजन किया। बाद में उपस्थित परिवारजन तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। लोक आस्था के इस पर्व में प्रसाद पानें के लिए लोग व्रतियों के यहां पहुंचते रहे।
देर रात तक प्रसाद पाने के लिए लोग एक दूसरे के घर जाते रहे। ज्ञात हो कि 10 नवंबर की शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। वहीं 11 नवंबर की सुबह में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय पर्व संपन्न होगा।
खरना के अवसर पर सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल (GM Manoj kumar agrawal), फुसरो के ट्रांसपोर्टर विनोद सिंह और मुन्ना सिंह के यहां आवास में खरना का प्रसाद खाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।
239 total views, 1 views today