प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। महापर्व छठ के अवसर पर सामाजिक संगठन सत्यलोक ने गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में खुदगडा गांव में सफाई अभियान चलाया।
संस्था (Institution) के विशेष आग्रह पर पूर्व सरपंच व् समाजसेवी बाल गोविंद प्रजापति मौजूद थे, साथ हीं उन्होंने रहिवासियों को सफाई के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर सत्यलोक संस्था के संस्थापक सत्यनारायण राय ने कहा कि संस्था प्राकृतिक, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बेहतरी के लिए लगातार ग्रामीणों के बीच सकारात्मक प्रयास कर रही है। आगे राय ने कहा कि साफ सफाई से क्षेत्र में सुंदरता आती है एवं खतरनाक बीमारियों को भी कम किया जा सकता है।
साथ ही सभी उपस्थित रहिवासियों के बीच साफ सफाई रखने का प्रण लिया गया। मौके पर बचपन प्ले स्कूल के संस्थापक ब्रजनंदन सिंह, चंद्रदीप पासवान, सत्यलोक एवं उडान संस्था के सक्रिय सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
266 total views, 1 views today