एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव छोटेलाल शर्मा को मनोनीत किया गया है। इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने शर्मा के प्रति आस्था वयक्त किया।
बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के मकोली स्थित कृष्ण चेतना मंदिर परिसर में 8 नवंबर को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (फौजी गुट) ढोरी एरिया पुनर्गठन कमेटी में सेंट्रल कॉलोनी निवासी सह अमलो परियोजना में फोरमैन पद पर कार्यरत छोटे लाल शर्मा को युनियन के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी द्वारा क्षेत्रीय सचिव पद पर मनोनीत करने पर जोरदार स्वागत किया गया।
मौके पर रीजनल अध्यक्ष अनिल सिंह, रीजनल सचिव अर्जुन नोनिया, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद रफीक अंसारी ने कहा कि कमेटी में युवा कामगारों को शामिल किया गया है। इससे संघ को काफी मजबूती मिलेगी।
मजदूरों के काम में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि ढोरी क्षेत्र में 90 प्रतिशत ट्रेड यूनियन के नेता यूनियन की आड़ में व्यापार चला रहे हैं। जिन्हें कोयला चोरी, लोहा व तेल चोरी में हिस्सेदारी चाहिए। साथ ही सीसीएल के रैक लोडिग और लोकल सेल में अपना भागीदारी सुनिश्चित करा लिया है।
वर्तमान समय में बेईमान नेताओं से मुक्ति दिलाने के लिए संघ जागरण अभियान चलाएगी और भ्रष्ट लोगों को उजागर करने का काम करेगी।
नव मनोनीत क्षेत्रीय सचिव छोटे लाल शर्मा ने कहा कि उन्हें युनियन के महामंत्री फौजी द्वारा जो दायित्व दिया गया है उस पर इमानदारी पूर्वक मजदूर हित में काम कर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
मौके पर ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष चंदन तिवार्था, मंगल नोनिया, पंकज पांडेय, शमशेर आलम, मोहम्मद आरिफ अंसारी, जितेंद्र प्रसाद, राजेंद्र नोनिया, राजेंद्र राम, दीपक मिश्रा आदि उपस्थित थे।
199 total views, 1 views today