छठ घाटों की सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था होगी-अग्रवाल
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। छठ पर्व के मद्देनजर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण जीएम एमके अग्रवाल ने 8 नवंबर को किया। मौके पर जीएम ने घाटो की साफ-सफाई का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर ढोरी जीएम अग्रवाल ने क्षेत्र के बालू बैंकर, फुसरो हिंदुस्तान पुल, खास ढोरी, कल्याणी स्थित दामोदर नदी घाटों का निरीक्षण करते हुए घाटों एवं आस-पास के क्षेत्रों में नुकीले पत्थरों को बालू से ढकने के लिए और तत्काल समतल कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
उन्होंने अन्य घाटों के आसपास बालू डलवाने एवं व्रतियों के मार्ग की समुचित सफाई करने का निर्देश दिया। साथ ही पदाधिकारियो को सभी सड़कों की सफाई, गंदे घाटों एवं नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सड़कों व घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
ताकि छठ व्रतियों को कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े। मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी सतीश सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, इंजीनियर वीके सिंह, समाजसेवी सतीश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
433 total views, 2 views today