विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया पंचायत से मुखिया पद की प्रबल दावेदार ललिता देवी (Lalita devi) के अनुसार वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का दिया जलाएगी।
आगामी पंचायत चुनाव के संबंध में 7 नवंबर को अपने आवास पर उपस्थित दर्जनों महिलाओं को संबोधित करते हुए मुखिया पद की प्रबल दावेदार ललिता देवी ने कहा कि गोमियां पंचायत (Gomian Panchayat) में अभी तक जो कार्य नहीं हो पाए हैं उस कार्य को करना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने अपने पंचायत में स्वास्थ्य, पानी एवं शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे ले जाने की बात कही। साथ ही कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते वह हमेशा महिलाओं के सुख दुःख में खड़ी रही है। अपने परिवार की तरह समाज के बीच महिलाओं के साथ रहती है।
उन्होंने कहा कि अभी तक गोमियां पंचायत में चाहे लाल कार्ड की बात हो, विधवा वृद्धा पेंशन की बात हो या प्रधानमंत्री आवास की अभी भी सरकार के इस लाभ से सैकड़ों गरीब वंचित है।
वह अगर मुखिया पद पर आसीन होती है तो सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर इन कामों को पूर्ण कर पंचायत क्षेत्र में विकास का दिया जलाने का काम करेगी। मौके पर सैकड़ों महिलाओ ने एक स्वर में मुखिया पद की प्रबल दावेदार ललिता देवी को साथ देने की बात कही।
231 total views, 2 views today