प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। छठ पर्व की महिमा को देखते हुए बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जैना पंचायत के ग्राम प्रधान सविता देवी द्वारा 7 नवंबर को सतीस गड़िया तालाब का जीर्णोद्धार कार्य को आरम्भ किया गया।
बताया जाता है कि प्रति वर्ष छठ ब्रत के अवसर पर उक्त तालाब के किनारे घाट पर सैंकड़ों छठ बर्तीयो की भीड़ लगती हैं। भीड़-भाड़ की स्थति के मद्देनजर साफ-सफाई मुखिया मद से कराया जा रहा है। उक्त बातें मुखिया प्रतिनिधि अमर लाल महतो ने देते हुए कहा कि सतीस गडिया तालाब में नहाने के लिए चार घाट बनाए गए थे।
मुखिया मद से घाटों का जीर्णोद्धार कार्य को कराया जा रहा है। सफाई सहित जीर्णोद्धार कार्य को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चलाया जा रहा है। बताया कि इस वर्ष छठ व्रतियों के रास्ते का साफ-सफाई का ध्यान रखा जायेगा। इसी प्रकार खांजो नदी घाट, जैना बस्ती छठ घाट में भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इस अवसर पर बांधडीह उत्तरी प़ंचायत के मुखिया रूबी देवी और प़ंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजू तिवारी के संयुक्त तत्वावधान में भूचूंगडीह छठ घाट, बांधडीह छठ घाट की साफ-सफाई श्रद्धालुओं के द्वारा कराया जा रहा है।
वहीं टांडमोहनपुर प़ंचायत के अंतर्गत ग्राम प्रधान मीना कुमारी के द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छठ श्रद्धालुगण भी सहयोग कर रहे हैं।
मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार महतो ने कहा कि टांड़ मोहनपुर पंचायत के लहेरी बांध छठ घाट, नया बांध छठ घाट, हीरालाल मांझी के घर के सामने, बा़ंका पुल छठ घाट तालाब की साफ-सफाई के साथ साथ रात में लाईट की व्यवस्था कराये जा रहे हैं। सभी घाटों पर जरीडीह प्रशासन के द्वारा विधि -व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें जायेंगे।
171 total views, 2 views today