एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। विजयादशमी महापर्व के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालो में भक्तो की भारी भीड़ देखी गयी। जगह जगह लगाये गया पूजा पंडालो में स्थापित देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी। नौ दिनों तक चले नवरात्रा पूजन को लेकर देवी के भक्तो में काफी उत्साह देखा गया। हालांकि अष्टमी (28 सितंबर) तथा नवमी (29 सितंबर) को क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने पूजा पंडालो की रौनक को कमतर कर दिया था। जबकि दसवीं के दिन बोकारो जिला के विभिन्न पूजा पंडालो में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
विजयादशमी महापर्व में बोकारो के सेक्टर 9 का पंडाल भव्यता समेटे था। यहां के पूजा पंडाल को बाहुबली के किला का दृश्य बनाया गया था। इसके अलावा बेरमो के करगली गेट, सुभाषनगर, कथारा शिव मंदिर पंडाल, दुग्दा पूजा पंडाल अपने आप में भव्यता प्रदर्शित कर रहा था।
इसके अलावा बोकारो का सेक्टर चार मजदूर मैदान, सेक्टर 2, सेक्टर 6, सेक्टर 12, बालीडीह, जैनामोड़, चास, बेरमो के दुग्दा, चंद्रपुरा, भंडारीदह, कल्याणी, तारमी, मकोली, सेंट्रल कॉलोनी, फुसरो, करगली गेट, जवाहरनगर, रामनगर, बेरमो सीम, गांधीनगर, संडे बाजार, कुरपनियां, जरीडीह बाजार, जारंगडीह, कथारा चार नंबर, बांध कॉलोनी, बोकारो थर्मल का पंच मंदिर, स्टेट बैंक के समीप, स्टेशन क्लब, स्वांग, गोमियां बस्ती, आईएल आदि स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल बनाया गया था तथा देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तजनो ने श्रद्धापूर्वक नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर लोगों ने पूजा स्थल व पंडालो के समीप लगे मेला का आनंद लिया।
1,917 total views, 1 views today