पत्रकार, पार्षद,मजदूर पर दर्ज कांड संख्या-343/21 खत्म करो-माले
हाजत में हत्या से पिपुल्स फ्रेंडली पुलिस की कलई खुली-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पुलिस की पिटाई से समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में रोसड़ा नगर परिषद के सफाईकर्मी रामसेवक राम की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने, आदि।
दोषी पुलिस पदाधिकारी को बर्खास्त करने, परिजन को 10 लाख रूपये मुआवजा एवं नौकरी देने, पत्रकार, पार्षद, मजदूर पर दर्ज रोसड़ा थाना कांड संख्या-343/21 तत्काल समाप्त करने की मांग को लेकर 6 नवंबर को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर काली स्थान से विरोध मार्च निकाला।
इस अवसर पर सैकड़ो माले कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए नेशनल हाईवे-28 से गुजरते हुए बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता ताजपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की।
इस अवसर पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, बखेरी सिंह, हरिदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, श्याम चंद्र दास, रामसेवक राय, रामबाबू सिंह, मंजीत कुमार, महेंद्र दास, अनील सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए हत्यारे को बर्खास्त कर सफाईकर्मी रामसेवक राम को न्याय देने, अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रखंड सचिव कॉ सिंह ने कहा कि हाजत लोगों को सुरक्षा देने के लिए होता है, न की पिटाई कर मार देने के लिए। हाजत में हत्या जघन्य अपराध है और इसके दोषियों को दंड मिलना ही चाहिए। भाकपा माले इस संघर्ष को सड़क से विधानसभा तक ले जाएगी।
374 total views, 2 views today