सामाजिक कार्यकर्ता रामकेवल सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में आयोजित
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा के सामाजिक कार्यकर्ता आरएसएस (RSS) के पूर्व जिला कार्यवाह तथा कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप पूजा समिति के पूर्व सचिव रामकेवल सिंह का पहली पुण्यतिथि समारोह का आयोजन चार नंबर पानी टंकी के निकट रामकेवल चौक पर आयोजित किया गया।
दिवंगत सिंह के पुण्यतिथि समारोह में शामिल मजदूर नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि रामकेवल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जो अपनी सेवा दी, वह समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि सिंह का असमय निधन समाज तथा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
रामकेवल सिंह अपने परिश्रम और व्यवहार कुशलता के कारण लोगों के दिल में अमिट छाप छोड़ी है। साधारण दिखने वाला व्यक्ति राज्य तथा देश के बड़े नेताओं के साथ उनकी घनिष्ठा उनकी लोकप्रियता को प्रमाणित करता है। कथारा प्रांगण में उन्होंने अपने जीवन काल में सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठान के तहत एक प्रेरणा के स्रोत रहे हैं, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।
श्रमिक नेता दिलीप कुमार ने कहा कि मृदुभाषी और शांत स्वभाव के धनी व्यक्ति रामकेवल बाबू थे। उन्होंने अपने जीवन के प्रारंभिक काल से ही आरएसएस से जुड़कर अपने जीवन की शुरुआत की। साथ ही क्षेत्र के युवाओं को शाखा के माध्यम से जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि दिवंगत सिंह अत्यंत ही मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्तित्व थे। उनका निधन हम सबों के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष सीएस प्रसाद, युवा कांग्रेस के नेता विजय यादव, आरसीएमएस के कमल कांत सिंह, सीसीएल सीकेएस के एम एन सिंह, राजू स्वामी, दिवंगत रामकेवल सिंह के पुत्र राकेश कुमार ने अपने विचार रखें।
मौके पर राजेंद्र तिवारी, कौशिक दत्ता, अर्जुन चौहान, देवाशीष आस, हरिहर नोनिया, पिंटू राय, संतोष सिन्हा, रामप्रवेश चौहान, सुदीप्तो मंडल, जानकी कोल, मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी शामिल थे।
190 total views, 2 views today