पुत्र के विवाह का कार्ड बांटने जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत

हादसे में एक की मौत, तीन घायल,दो की हालत गंभीर

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो-डुमरी मार्ग के अमलो चेक पोस्ट के समीप ट्रेलर और बाइक की सीधी टक्‍कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि तीन सीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सीसीएल (CCL) के केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से दो घायल को बेहतर इलाज के लिए मेडिका रांची रेफर कर दिया गया।

मृतक फुसरो नगर परिषद के शास्त्री नगर 62 वर्षीय निवासी अनिल शर्मा बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मृतक अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़कर चल बसे।

पुत्री की शादी हो चुकी है। पुत्र की शादी 27 नवंबर को होने वाली थी। मृतक शादी कार्ड लेकर बांटने जा रहे थे। बेरमो पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि अनिल शर्मा अपने बाइक संख्या JH09H/8767 से मकोली की ओर जाने के क्रम में अमलो चेक पोस्ट के समीप विपरीत दिशा में आ रही किंगकर लोड ट्रेलर संख्या BR-1472 से घक्का लगने के बाद घायल हो गए।

जिसके बाद टेलर बिजली के खंभों को तोड़ते हुए सड़क किनारे जा पलटा। दुर्घटना के तुरंत बाद चालक -उपचालक भागने में सफल रहे। घायल को ले जाने के क्रम में एंबुलेंस में सड़क पर गिरे बिजली के खंभों के तार फंस गया।

घटनास्थल पर पहुंचे सीसीएल कर्मी माइंस इंचार्ज संतोष कुमार, मुंशी आनंद भगत और ढोरी खास के ललन कुमार तार में फंसकर गिरने से घायल हो गए। तीनों घायलों को केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद आनंद भगत और संतोष कुमार को मेडिका रांची बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। ललन कुमार को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि मृतक अनिल शर्मा अगरबत्ती के करोबार से जुड़ा था।

मौके पर ढोरी के एसओपी प्रतुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित यूनियन प्रतिनिधि गिरिजा शंकर पांडेय, आर उनेश, महारुद्र सिंह, दिनेश सिंह,आदि।

अविनाश सिंह, जवाहर लाल यादव, बैजनाथ महतो, भाई प्रमोद सिंह, विकास सिंह, भरत वर्मा, गोवर्धन रविदास, एडवोकेट मनोज सिंह, शिवनंदन चौहान, मुरारी सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, राकेश शर्मा, प्रशांत सिंह, सुनील श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 238 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *