पूजा के अवसर पर खिचड़ी महाभोग का आयोजन

पूर्व विधायक ने चखा रहिवासियों संग महाप्रसाद

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। काली पूजा, महालक्ष्मी पूजा एवं गोवर्धन पूजा को लेकर बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप के समीप स्थित अंबेडकर पार्क में 5 नवंबर को महाभोग खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर गोमियां के पूर्व विधायक सहित आसपास के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोमियां के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद (MLA Yogendra Prasad) ने कहा कि जिस लगन, उत्साह एवं तत्परता के साथ यहां पूजा का आयोजन किया जाता है, इससे वे काफी प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा कि कथारा चार नंबर मंदिर कमिटी आसपास के क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उन्होंने कहा कि जो आस्था, सम्मान उनके प्रति यहां के रहिवासियों ने बनाकर रखा है, वे इसके कायल हैं। आनेवाले समय में और बेहतर बना रहे यहां की जनता यही वे विश्वास रखते हैं।

मौके पर उन्होंने श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह के विशेष आग्रह पर आईबीएम कॉलोनी की साफ-सफाई एवं आवश्यक रौशनी की वयवस्था करने का आग्रह क्षेत्र के महाप्रबंधक से दूरभाष पर की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने स्थानीय रहिवासियों के बीच जाकर महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया और स्वयं भी चखा।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण पूजा ठीक ढंग से नहीं हो पाया था। इस वर्ष यहां दुर्गा पूजा एवं काली पूजा सरकार के नियमो का पालन करते हुए शांतिपूर्ण और बेहतर ढंग से संपन्न हो गया।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए कथारा चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय तथा पूजा कमिटी के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यहां काली पूजा, महालक्ष्मी पूजा एवं गोवर्धन पूजा को लेकर महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया है।

मौके पर महाभोग कार्यक्रम को सफल बनाने में वेदव्यास चौबे, चन्द्रशेखर प्रसाद, आशीष चक्रवर्ती, देवाशीष आस, एम एन सिंह, रंजय कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, आकाश कुमार सिंह, बिजय यादव, भरत प्रसाद मेहता आदि का भरपूर सहयोग रहा।

इस अवसर पर भामसं नेता दिलीप कुमार, राजू रविदास, राकोमसं स्वांग शाखा सचिव उत्तम कुमार, रेलवे कॉलोनी निवासी एवं मुखिया पद के दावेदार डॉ सर्जन चौधरी, पूर्व विधायक समर्थक राजेंद्र यादव, सुंदर लाल यादव सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 194 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *