प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में दीपावली पर्व प्रकाशोत्सव के रूप में तथा मां महालक्ष्मी एवं काली माता की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ की गई।
इस अवसर पर 4 नवंबर की संध्या होते ही गृहणियां घरों में एवं व्यवसायी अपनी दूकान व प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी की पूजा विधिवत किए। इधर प्रशानिक प्रतिबंध के बावजूद बच्चे व युवक पटाखे फोड़ने, आतिशबाजी करने में पीछे नहीं रहे।
पेटरवार सहित ओरदाना, उत्तासारा, मायापुर, उलगड्डा, चांदो, खूंटा, बसेरिया, चांपी, खेतको, झुंझको, चलकरी, पिछरी, अंगवाली सहित अन्य पंचायतों में मां काली की पूजा अर्ध रात्रि को की गई। इस दौरान प्रायः हरेक स्थलों पर बकरे की बलि चढ़ाई गई। पूर्व संध्या को व्रतधारी माताएं मंदिर पहुंचकर क्रमवार मां के दर्शन किए एवं पूजन व आराधना की।
इधर दीपावली के अवसर पर जगह-जगह जुआरियों का समूह भी अलग अलग जगहों पर मोटी रकम की दाव लगाने में पीछे नहीं रहे। कोई दिवाला तो कई मालामाल हुआ। पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था कहीं भी नहीं दिखा।
209 total views, 2 views today