मुंबई। एलफिंस्टन रोड हादसे के बाद जागी रेलवे मुंबई के उपनगरीय स्टेशनों में सुधार लाने के लिए मंगलवार से निरीक्षण शुरु करेगी। मध्य और पश्चिम रेलवे के सभी उपनगरीय स्टेशनों किया जाना जिसकी रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर रेलवे बोर्ड को सौंपनी है। यह निरीक्षण सुबह और शाम के पीक ऑवर में किया जाएगा जिससे स्टेशनों के परेशानी के बारे में पता चल सके और उसके अनुसार उसके सुधार की योजना बन सके।
एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक उच्च अधिकारियों के नेतृत्व के करीब 6 से 8 समिति बनाई जाएगी जो स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। यह समिति मुंबई के सभी स्टेशनों का चरणबद्ध तरीके से निरीक्षण करेगी और उसकी रिपोर्ट बनाएगी। एलफिंस्टन रोड पर हुए ब्रिज के हादसे में कुछ 23 लोगों ने जान गंवा दी। इस दुर्घटना के बाद शहर में मौजूद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेल बोर्ड चेयरमैन सहित दोनों रेलवे के अधिकारियों की शनिवार को आपातकालीन बैठक बुलाई थी।
319 total views, 2 views today