प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत की मंडपवारी चौक होकर फुसरो तक आवागमन करने वाली मुख्य मार्ग, आदि।
यादव टोला के निकट तिराहे पर बीते सप्ताह से लीकेज की स्थिति बनने के बाद इस आशय की खबर जगत प्रहरी में छपने के तीन दिन बाद 3 नवंबर को उक्त लीकेज हो रहे सड़क को दुरुस्त किए जाने के लिये कार्य शुरू कर दिया गया हैं।
इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार ने बताया कि आज की परिस्थति में पंचायत के पास कोई कोष की उपलब्धता नही है। उन्होंने कहा कि दीपावली एवं आगामी छठ महापर्व को देखते हुए अन्य व्यवस्था कर मार्ग को सुधारना अति आवश्यक हो गया है। इसलिए इस कार्य को कराया जा रहा है।
636 total views, 4 views today