खस्ताहाल है बगोदर हरिहरधाम सड़क मार्ग

गंदी नाली के पानी से राहगीरों का जीना मुहाल

अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड के रांची-देवघर मुख्य मार्ग के बगोदर से हरिहरधाम जाने वाली सड़क तिरहा मोड़ के पास नाले से बहता गंदा पानी व कचरे से जलजमाव के कारण आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है।

वहीं, आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं भी खासे परेशान हैं। लोगों को उस रास्ते से गुजरने में भय सताता है कि कही उनका कपड़ा गंदा ना हो जाय।

जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर बहते गंदा नाला का पानी पुलिया बंद हो जाने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। यही नही इस सड़क पर काफी गड्ढे भी हो जाने के कारण बड़ी गाड़ी हो छोटे वाहन, एक मिनट के लिए रुक कर ही जाते हैं।

आखिर किधर से जाय ताकी दिक्कत ना हो। और तो ओर अगल बगल के व्यवसायी भी काफी परेशानी क्षेल रहे हैं, क्योंकि खराब सड़क और गंदी नाली का पानी बहने से लोग बहाँ खड़ा होना अच्छा नही समझते है। रहिवासियों को अब यह भय सताने लगा है कि कही इस गंदा पानी के कारण बीमारी का रुप नही ले ले।

बेखबर स्थनीय प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं। यहीं नही कई बस्ती जाने वाले राहगीर इस मार्ग से गुजरते हैं और नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने से स्थिति नारकीय हो गई है। इससे राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया है।

इस नारकीय स्थिति से निजात दिलाने के लिए आज तक कोई सामने नहीं आया है। इससे बस्ती के लोगों में प्रशासन के प्रति खासा रोष है। ग्रामीण रहिवासियों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति पिछले कई महिने से बनी हुई है।

रहिवासियों का यह भी कहना था कि नाले का गंदा पानी बहने के कारण अगल बगल के होटल में लोग रुकना पसंद नही करते है। ऐसी स्थिति में नरकीय जीवन जी रहे है। हाल ही में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होने जा रहा है। ऐसी स्थिति में देखना है कि क्या पंचायत चुनाव के पहले इस समस्या का समाधान होगा या नही?

 260 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *