गंगा उत्सव के तहत दामोदर/गरगा को स्वच्छ बनाने का लिया प्रतिज्ञा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा उत्सव के तहत 3 नवंबर को चास प्रखंड के गरगा नदी समीप स्थित अमृत पार्क परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बोकारो विधायक (Bokaro MLA) बिरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम अनिल कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार,आदि।
जिला कल्याण पदाधिकारी रवि शंकर मिश्र, जिला गव्य पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास मिथिलेश चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, अंचलाधिकारी चास दिलीप कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि शामिल हुए।
मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों तथा उपस्थित आमजनों को विधायक एवं उपायुक्त ने दामोदर/गरगा नदी समेत अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि ‘ हम अपने क्षेत्र के दामोदर/गरगा समेत अन्य जल श्रोतो के तट को साफ-सुथरा रखेंगे एवं यहां रहने वाले लोगों को भी दामोदर/गरगा समेत अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे। हम दामोदर/गरगा समेत अन्य जल श्रोतों में कूड़ा-कचरा व पालिथीन नहीं डालेंगे।
हम हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगे। हम अपने घरों के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढ़ा बनाएंगे। अन्य जल श्रोतों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करेंगे।
बची हुई पूजा सामग्री को मिट्टी में दबा देंगे। खुले में शौच के बजाय शौचालय का प्रयोग करेंगे। एक बार प्रयोग के बाद फेंक दी जाने वाली वस्तुओं को पुनः उपयोग नहीं करेंगे। उपस्थित सभी गणमान्यो ने इन पंक्तियों का दोहराव किया।
दूसरी ओर विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक ने चास नगर निगम द्वारा निर्मित अमृत पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क में त्योहार को देखते हुए निगम द्वारा बनाएं गए सेल्फी स्टैंड का उद्घाटन किया। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
340 total views, 2 views today