ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गोमियां विधायक (Gomian block) द्वारा 2 नवंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पर्यटक स्थल पर एक मोटर बोट का उद्घघाटन किया गया।
इस दौरान विधायक (MLA) ने बताया कि तेनुघाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है। इसकी आवाज विधानसभा के कई सत्रों में उठाई गई है।
उन्होंने कहा कि बीते 27 सितंबर को पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में बोकारो जिला में भी बैठक की गई। जहां जिला उपायुक्त (District Deputy Commissioner) को भी निर्देश दिया गया है, कि इस दिशा निर्देश पर सर्वे कर स्वीकृति देकर तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें।
इसी दिशा में आज यहां मत्स्य जीवी सहयोग समिति के हिमांशु और उनके टीम द्वारा यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए मोटर बोट का उद्घाटन किया गया है। विधायक के अनुसार पर्यटक यहां आए और इसका लाभ जरूर उठाएं। साथ ही रंगामाटी के मत्स्य जीवी सहयोग समिति को वोट मत्स्य विभाग के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया है।
जिसका शीघ्र ही यहां पर उद्घघाटन कराया जाएगा। वही पर्यटन स्थल पर आने वाले रास्ते की जर्जर स्थिति के बारे में पूछने पर बताया कि डैम डिवीजन के कार्यपालक अभियंता से बात कर डैम डिवीजन के द्वारा अगर एनओसी मिलता है तो जल्द ही पर्यटक स्थान पर आने वाले रास्ते का निर्माण कराया जाएगा।
ताकि पर्यटकों को यहां आने जाने में कोई परेशानी ना हो।
बताते चलें कि मत्स्य जीवी सहयोग समिति के हिमांशु कुमार और उनकी टीम के द्वारा पर्यटकों के लिए मोटर बोट लाया गया, जिसका उद्घघाटन स्थानिय विधायक के द्वारा कराया गया। मोटर बोट का उद्घघाटन करने के बाद विधायक ने अन्य लोगों के साथ मोटर बोट में बैठकर दामोदर नदी का भ्रमण भी किया।
इस दौरान उन्होंने नदी में पानी में गंदगी को देखकर उसकी सफाई के बारे में डैम डिवीजन से बात करने को कहा। मौके पर सुभाष कटरियार, वीरेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार, नितेश कुमार, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
179 total views, 2 views today