प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आयुर्वेद पद्धति के अविष्कारक धन्वंतरी देव की जयंती 2 नवंबर को देर शाम बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो बाजार के महतो मार्केट स्थित दिनेश औषधालय सह बैधनाथ आयुर्वेदिक बिक्री केंद्र में सादगी के साथ मनाया गया। यहां हर वर्ष की भांति धन्वंतरी देव की पूजा विधि-विधान से की जाती है।
इस अवसर पर आयुर्वेद बिक्री केंद्र के संचालक दिनेश जोशी, अनिता जोशी, क्षितिज जोशी, नेहा जोशी, सोनल जोशी, बेबी धरा जोशी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, मुकुल महतो, नरेश कुमार, गुडु बरनवाल, कन्हैया कुमार, सूरज कुमार के अलावा क्षेत्र के अनेकों व्यवसायी उपस्थित थे।
दूसरी ओर अंगवाली स्थित पतंजलि बिक्री केंद्र में भी धन्वंतरी देव की पूजा की गई। यहां देवब्रत जयसवाल, अंगेज मिश्रा, दीपक जयसवाल, विभू मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
353 total views, 2 views today