1000 विद्यर्थियों को मिला स्नतकोत्तर डिप्लोमा
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राष्ठ्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (Engineering Institute) (नीटी), मुंबई ने कोरोना महामारी के निर्देशों का पालन करते हुए अपना 26 वाँ दीक्षांत समारोह संस्थान के एएलबी (LLB) प्रेक्षागृह में मनाया।
ऑनलाइन हुए इस कार्यक्रम में 2 वषों के लगभग 1000 विद्यर्थियों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान किया गया। इनमें 2018 -2020 तथा 2019 -2021 बैच के विद्यर्थियों का समावेश है।
ऑनलाइन हुए इस कार्यक्रम में वर्ष 2018 -2020 बैच के अंतर्गत श्रेष्ट विद्यार्थी पुरस्कार एनकेबी हरीश आनंद, नरसिकर पुष्कर सतीश, निधिन फ्रांसिस, ठाकुर एस़ लक्ष्मीकांत, शिवेश दोहारे, पूजा सिन्हा और शिवम अग्रवाल को दिया गया।
इसी तरह वर्ष 2019 -2021 बैच के अंतर्गत श्रेष्ट विद्यार्थी पुरस्कार शैली सिंह, साई पूजाश्री, वसुंधरा धर, ऋषभ तिवारी, शुभम चिंतलवार, ईश्वरदत्त शर्मा, डिमेलो गाविन, शैली सिंह, शिकार सिंह, राजेश कुमार , कुणाल साधुखान, बाोपु हेमंत, श्याम कुमार , एम़ निखिल वशिष्ट, गौरव अग्रवाल को प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि ऑनलाइन हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंदर प्रधान ने विद्यर्थियों को सम्बोधित किया। जबकि डॉ. के. राधाकृष्णन , अध्यक्ष, आईआईटी कानपुर (इसरो के पूर्व अध्यक्ष) एवं डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष, एआईसीटीई तथा नीटी शासी मंडल के अध्यक्ष शशि किरण शेट्टी (अध्यक्ष-ऑलकार्गो लाजिस्टिवस) ने सभी स्नातकोत्तर एवं फेलो छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
दीक्षांत समारोह में मौजूद संस्थान के निदेशक प्रो. मनोज कुमार तिवारी ने कोरोना महामारी के बावजूद संस्थान द्वारा संचालित ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, कक्षा संचालन और परीक्षा संपन्न कराने के अपने अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. वी़बी़ खानापुरी, प्रो. हेमा दाते, प्रो. शिरीष सांगले, प्रो. पानव आचार्य, कुलसचिव डॉ. बसवराज स्वामी सहित संस्थान के संकाय सदस्य, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
नीटी, 1963 में अपनी स्थापना के बाद से ही राष्ट्र के निर्माण पुनर्जागरण में भागीदारी के साथ-साथ औद्योगिक इंजीनियरी शिक्षा और अनुसंधान में विचारशील नेतृत्व करने के लिए प्रयासरत है।
नीटी वर्तमान में औद्योगिक इंजीनियरी, औद्योगिक प्रबंधन और स्थिरता प्रबंधन में स्नातकोत्तर स्तर पर केंद्रित शैक्षणिक कार्यकर्म प्रदान करता है। इसके अलावा, फेलो प्रोग्राम सहित एक वर्षीय कार्यकारी डिप्लोमा, पीजीपीईवस-वीएलएफएम, भी प्रदान करता है।
हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए एनआईआरएफ रैंकिंग में नीटी को पूरे देश में 12 वाँ स्थान मिला है। संस्थान ने अपने शत-प्रतिशत स्थापन रिकॉर्ड को भी अब तक बरकरार रखा है।
256 total views, 2 views today