46 चिकित्सा पदाधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। हाल के कुछ महीनों में बिहार के सिस्टम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। खासकर कोरोना संक्रमण के फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जनहित के मद्देनजर कई अहम निर्णय लिए। जिसमें तबादलों को भी शामिल किया गया।
इस बार जो निर्णय लिया गया है वह 46 चिकित्सा पदाधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी से जुड़ा है। जिसमें वैशाली को भी ध्यान में रखा गया है। वर्तमान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा (Sivil sarjan Doctor Pramod Kumar Sinha) के स्थान पर यहां क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी डॉ उषा किरण वर्मा सिविल सर्जन वैशाली के पद पर योगदान करेंगी।
वहीं गोपालगंज के नए सीएस अब डॉ सज्जन कुमार पंसारी होंगे। उधर दरभंगा जिले के क्षेत्रीय निदेशक अब गोपालगंज के सीएस डॉ योगेंद्र महतो होंगे। विदित हो कि विभाग ने वैशाली, शेखपुरा, बेगूसराय सीतामढ़ी सहित अन्य जिलों के चिकित्सा पदाधिकारियों को मद्देनजर रखते हुए फेर बदल का निर्णय लिया है।
457 total views, 2 views today