एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramgarh District) के हद में एक नवंबर को गिद्दी- नईसराय मुख्य मार्ग पर छोटकी टोंगी मोड़ के समीप सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के वित्त प्रबंधक की निजी वाहन बेलेनो कार संख्या-JH01DR/0183 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। इसमें सवार अरगड्डा क्षेत्र एकाउंट आंफिस के डिप्टी फाइनेंस मैनेजर विवेक घाघरा सीट बेल्ट लगाने के कारण बाल- बाल बच गए।
दुर्घटना की सूचना पाकर अरगड्डा क्षेत्र के सुरक्षा गार्ड एवं अधिकारीगण मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि वित्त प्रबंधक रांची से अरगड्डा जीएम ऑफिस ड्यूटी में आ रहे थे। तभी दो ट्रकों के चकमा देने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। घटना में संयोगवश कोई हताहत नहीं हुआ हैं।
256 total views, 2 views today