बॉलिवुड की 300 से अधिक फिल्मों को अपने यादगार अभिनय से सजाने वाले बॉलिवुड अभिनेता टॉम ऑल्टर नहीं रहे। उनका शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2 बजे निधन हो गया। उन्हें स्किन कैंसर था। मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। है। उनके कम ही फैंस इस बात को जानते हैं कि टॉम ऐक्टर होने के साथ-साथ स्पॉर्ट्स एडिटर भी थे।
फिल्म ‘चरस’ के साथ टॉम ने अपने बॉलिवुड करियर की शुरुआत की। अपनी पहली ही फिल्म में इन्होंने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ अभिनय किया। फिल्म शतरंज के खिलाड़ी, आशिकी, क्रांति और परिंदा ऐसी फिल्में हैं, जिनमें न केवल टॉम के काम को बेहद सराहा गया बल्कि ये फिल्में आज भी सिनेप्रेमियों के बीच चर्चा में रहती हैं।
टॉम ने 1974 में फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से ऐक्टिंग में ग्रेजुएशन किया। मशहूर टीवी शो जुनून में इनका केशव कालसी का किरदार आज भी दर्शकों की जुवां पर है। इसके अलावा भारत एक खोज और कैप्टन व्योम, यहां के हम सिकंदर जैसे यादगार टीवी सीरियल्स में टॉम ने अभिनय किया।
भारतीय-अमेरिकी अभिनेता टॉम का जन्म मसूरी में हुआ था। टॉम ने 3 किताबें लिखीं।
इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘सरगोशियां’ में नजर आए थे। टॉम ने नसीरुद्दीन शाह के साथ मिलकर ‘मोल्टे प्रॉडक्शन’ नाम से थिअटर ग्रुप शुरू किया। टॉम लगातार थिअटर में सक्रिय रहे।
383 total views, 2 views today