प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद द्वारा बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jaimangal उर्फ अनूप सिंह को बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय पिछरी का दान-दाता सदस्य (डोनर) नामित किया गया है। इससे महाविद्यालय परिवार में काफी हर्ष व्याप्त है।
बीडीए महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर रवींद्र कुमार सिंह ने इसपर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये एक नवंबर को एक भेंट में कहा कि दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह (पूर्व मंत्री झारखंड) के उक्त रिक्त स्थान पर दान-दाता सदस्य बतौर नामित होकर विधायक कुमार जयमंगल ने महाविद्यालय के प्रति जिस उदारता का परिचय दिया है, वह वास्तव में स्वागत योग्य एवं प्रशंसनीय है। प्राचार्य ने विश्वास जताया कि कुमार जयमंगल की उदारता एवं सक्रियता से महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास पूरी तरह निहित है।
235 total views, 2 views today