एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची जिला (Ranchi District) के हद में 31 अक्टूबर को आरटीसी (RTC) आईटी आनंदी ओरमांझी में शिक्षण, अनुसंधान एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर एक व्यख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान के लिए अमेरिका विश्वविद्यालय, इल्लिनिओस स्टेट यूनिवर्सिटी से पहुंची प्राध्यापक डॉ अनुराधा ए गोखले ने शिक्षण की नयी प्रणाली, मिश्रित शिक्षण, फ़्लिपपेड क्लासरूम के महत्व को बताया।
इस अवसर पर उन्होंने अनुशंधान व कृत्रिम बुद्धिमत्ता में हो रहे नए प्रयोग व उपयोगों की जानकरी दी और उपस्थित इंजीनियरिंग छात्रों से कहा कि नोट तैयार करना और कंप्यूटर पर उत्तर फिट करना ही काफी नहीं। उन्होंने कहा कि तकनीकी विकास का आधार मानव कल्याण होना चाहिए।
सिर्फ रोजगर तलासना ही नहीं बल्कि रोजगार पैदा करना होगा। डाक्टर अनुराधा की एक घंटे की व्याख्यान को संस्थान के निदेशक एपी सिंह, प्राचार्य डॉ टीके दास, प्रबंध निदेशक सुमीत राज व उपस्थित प्राध्यापक व छात्रों ने प्रशंसा की और कहा कि उनका व्याख्यान जानकारी पूर्ण, प्रेरणादायक व उत्साहवर्धक रहा है।
224 total views, 1 views today